राजभवन पहुंचे मंत्री गजेंद्र यादव, राज्यपाल से की सौजन्य मुलाकात

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री गजेंद्र यादव ने मंगलवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी मौजूद रहे।
भेंट के दौरान मंत्री यादव ने राज्यपाल से औपचारिक परिचय के साथ शासन की प्राथमिकताओं और विभागीय कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने शिक्षा, ग्रामोद्योग और विधि-विधायी कार्यों से जुड़े योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी साझा करते हुए आने वाले दिनों की कार्ययोजना पर अपने विचार रखे।
राज्यपाल ने मंत्री का स्वागत करते हुए उनके विभागीय कार्यों की सराहना की और शिक्षा एवं ग्रामोद्योग क्षेत्र में और बेहतर परिणाम लाने के लिए सुझाव दिए। साथ ही उन्होंने मंत्री और अधिकारियों के बीच समन्वयपूर्ण कार्यप्रणाली पर बल दिया।
सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने भी बैठक के दौरान चर्चा को सहज बनाने और विभागीय विषयों पर मार्गदर्शन देने की भूमिका निभाई।
यह सौजन्य भेंट प्रशासनिक सहयोग और राजनीतिक समन्वय को मजबूत करने के साथ-साथ प्रदेश में शिक्षा, ग्रामोद्योग और विधायी कार्यों में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।