"चलते ट्रक में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू"

दमकल टीम की तत्परता से टला बड़ा हादसा, पास खड़े अन्य ट्रक भी सुरक्षित

दुर्ग (सन टाइम्स)। दुर्ग में एक ट्रक में अचानक आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेज़ी से आग पर काबू पाया। फुर्ती और समन्वय से कार्य करते हुए अग्निशमन कर्मियों ने आग को फैलने से रोका और एक बड़े हादसे को टाल दिया।

दुर्ग जिले में सोमवार को श्री अमपू सिंह के ट्रक में अचानक आग लगने की घटना सामने आई। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को तत्काल जानकारी दी गई। विभाग ने बिना देरी किए दमकल और आपदा प्रबंधन की टीम को रवाना किया। दमकल कर्मियों की तत्परता और कुशल कार्यप्रणाली की बदौलत ट्रक के टायर में लगी आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया। आग बुझाने के लिए एक अग्निशमन वाहन और पानी का उपयोग किया गया। टीम ने आग को पास में खड़े अन्य ट्रकों की ओर बढ़ने से रोक लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। हालांकि आग लगने के सटीक कारणों की पुष्टि अभी नहीं हुई है, प्राथमिक जांच में कारण अज्ञात बताया गया है।

मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। इस राहत कार्य में शामिल अग्निशमन कर्मी: वा.चा. धन्नू यादव (दल प्रभारी) फायरमैन: अवतार सिंह, हीरामन, रमेश, संतोष इन सभी ने समन्वित रूप से एक कुशल टीम बनाकर आगजनी स्थल पर समय रहते पहुंचकर आग को नियंत्रित किया। उनके प्रयासों से मौके पर कोई बड़ी जनहानि या संपत्ति क्षति नहीं हुई।