2 बाइक में टक्कर, एक की मौत......इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने हादसा, 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी

2 बाइक में टक्कर, एक की मौत......इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने हादसा, 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी

दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पुलगांव में CSIT कॉलेज हॉस्टल के पास 2 बाइक आपस में टकरा गई। हादसे में एक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पूरा मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान कोलिहापुरी निवासी शूमेर सिंह के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं घायलों को दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलगांव पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अछोटी निवासी कुणाल दिल्लीवार सुमित जंक्शन पुलगांव में काम करता था। वह अपनी बाइक से नौकरी पर जाने निकाला था। इस दौरान कोलिहापुरी निवासी शुमेर सिंह अपनी बाइक से दुर्ग ऑयल लेकर घर जा रहा था, तभी मोड पर दोनों बाइकों की टक्कर हो गई।

शुमेर की घटना स्थल पर ही मौत- हादसे में शुमेर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं शुमेर के साथ बैठे कोनारी निवासी प्रीतम यादव कोनारी निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार कुणाल भी गिरकर जख्मी हो गया। दोनों घायल कुणाल और प्रीतम का इलाज दुर्ग जिला अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलगांव पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।