AI वीडियो से ब्लैकमेल कर 8 लाख ठगे: भिलाई में युवती को धमकाता रहा प्रेमी, FIR दर्ज

सोशल मीडिया और AI एप का सहारा लेकर दी धमकी

AI वीडियो से ब्लैकमेल कर 8 लाख ठगे: भिलाई में युवती को धमकाता रहा प्रेमी, FIR दर्ज
  • भाई की मौत के बाद बीमा की राशि पर डाला था डाका
  • और पैसे न देने पर जान से मारने की चेतावनी दी

भिलाई-03 थाना क्षेत्र में एक युवती से दोस्ती कर उसका प्रेमी ही ब्लैकमेलर बन बैठा। आरोपी ने AI एप्स और सोशल मीडिया को हथियार बनाया और युवती से 8 लाख रुपये ऐंठ लिए। रकम मिल जाने के बाद भी उसकी मांग खत्म नहीं हुई और दोबारा पैसों की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी उमाशंकर भारती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भिलाई। सोशल मीडिया और AI एप्स का दुरुपयोग कर ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। ग्राम उमदा वार्ड क्रमांक-06 निवासी दीक्षा कोसरे (24) सिलाई-कढ़ाई का काम करती हैं। फरवरी 2021 में उनकी पहचान गांव के ही उमाशंकर भारती से हुई। दोस्ती धीरे-धीरे नजदीकियों में बदल गई।

इस बीच 25 मई 2024 को दीक्षा के भाई यशवंत कोसरे की मौत हो गई। भाई के नाम पर बीमा कंपनी से करीब 8 लाख रुपये की राशि दीक्षा को मिली। आरोपी उमाशंकर को इसकी जानकारी हुई और फिर उसने अपनी असलियत दिखाई।

पीड़िता के अनुसार, उमाशंकर ने सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर पैसों की मांग शुरू की। धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो उनके फोटो को AI एप में डालकर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर देगा। डर और दबाव के चलते दीक्षा ने 8 लाख रुपये नकद और ऑनलाइन माध्यम से आरोपी को दे दिए। लेकिन रकम मिलने के बाद भी आरोपी का लालच खत्म नहीं हुआ। उसने एक बार फिर पैसों की मांग की और साफ कहा कि इस बार मना किया तो जान से मार देगा।

पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर भिलाई-03 थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी उमाशंकर भारती के खिलाफ प्रथम दृष्टया धारा 308(2) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि यह गंभीर मामला है। आरोपी ने युवती को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया है। पीड़िता दीक्षा कोसरे ने कहा कि आरोपी ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है, अब उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि अन्य महिलाएं इस तरह के जाल में न फंसें।