बाढ़ से निपटने एसडीआरएफ अलर्ट: दुर्ग संभाग में 50 से अधिक जवान तैनात

लगातार बारिश के बीच प्रशासन सतर्क, एसडीआरएफ जवानों को हाई अलर्ट पर रखा गया; नदी-नालों की निगरानी बढ़ाई गई

दुर्ग संभाग में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ की आशंका को देखते हुए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) को अलर्ट पर रखा गया है। 50 से अधिक जवानों को संभावित आपदा क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित राहत और बचाव कार्य किया जा सके।

दुर्ग। प्रदेशभर में जारी मूसलधार बारिश और नदियों-नालों के उफान को देखते हुए दुर्ग संभाग में प्रशासन ने बाढ़ से निपटने की तैयारी तेज कर दी है। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम को अलर्ट मोड में रखा गया है। संभाग में 50 से अधिक जवानों को विभिन्न संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है ताकि समय रहते किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

जवानों को विशेष उपकरणों और बचाव संसाधनों के साथ मुस्तैद किया गया है। नदी किनारे, पुलों और बाढ़ संभावित गांवों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

एसडीआरएफ के अधिकारी ने बताया कि टीम पूरी तरह से तैयार है और लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर राहत एवं बचाव अभियान तुरंत शुरू किया जाएगा।

बाढ़ नियंत्रण के लिए प्रशासनिक समन्वय तेज
दुर्ग संभाग में आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ के बीच समन्वय स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम को सक्रिय कर दिया गया है और सभी संबंधित विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।