दुर्ग के कर्मचारी नगर में कार में लगी आग, दमकल टीम ने समय रहते पाया काबू

आग लगने की सूचना पर तत्काल पहुंची फायर ब्रिगेड, एक गाड़ी पानी से बुझाई गई आग; बड़ा हादसा टला, कारण अज्ञात

दुर्ग के कर्मचारी नगर में मंगलवार दोपहर एक खड़ी कार में अचानक आग लग गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग को तत्काल सूचना दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। समय रहते की गई इस कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।

दुर्ग |  मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे दुर्ग के कर्मचारी नगर क्षेत्र में एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार (CG06E3100) सतवानी निवास के सामने खड़ी थी, तभी उसमें आग लगने की सूचना आसपास के लोगों द्वारा अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को दी गई।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। अग्निशमन कर्मचारियों ने बहादुरी दिखाते हुए एक गाड़ी पानी की सहायता से आग को काबू में किया और उसे फैलने से रोक दिया। इस तत्परता के चलते क्षेत्र में बड़ा हादसा होने से बच गया। अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या बाहरी कारणों की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है। मामले की जाँच मोहन नगर थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।

दमकल दल की त्वरित कार्रवाई सराहनीय रही:
घटना स्थल पर जिला अग्निशमन अधिकारी श्री नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में टीम प्रभारी प्रवीण बारा के नेतृत्व में फायरमैन शैलेंद्र देशमुख, दीपक यादव और केशव यादव ने समय पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया। स्थानीय नागरिकों ने टीम की त्वरित कार्यवाही की सराहना की है। गनीमत रही कि घटना में किसी व्यक्ति को चोट नहीं पहुंची और आसपास की संपत्ति भी सुरक्षित रही।