स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में भिलाई को देशभर में 7वां स्थान, महापौर व आयुक्त का हुआ सम्मान
3 से 10 लाख आबादी वाले शहरों की श्रेणी में भिलाई को ऐतिहासिक सफलता, स्वच्छता टीम और नागरिकों के सहयोग से मिली उपलब्धि

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में नगर पालिक निगम भिलाई ने देशभर में 7वां रैंक हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बेहतर प्रबंधन, अधिकारियों की सतत निगरानी और नागरिकों की भागीदारी ने इस सफलता को संभव बनाया। इस अवसर पर निगम परिसर में महापौर और स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष का सम्मान किया गया।
भिलाई, 19 जुलाई 2025। नगर पालिक निगम भिलाई ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में देशभर के 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में 7वां स्थान प्राप्त कर पूरे प्रदेश और शहर का गौरव बढ़ाया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर निगम के महापौर नीरज पाल और स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष लक्ष्मीपति राजू का निगम परिसर में अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता से जुड़े सुपरवाइजर, जोनल अधिकारी और अर्बन एनवायरमेंट प्रा. लि., नागपुर की टीम ने महापौर का स्वागत किया। इसके बाद स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष लक्ष्मीपति राजू को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
श्री लक्ष्मीपति राजू ने कहा कि यह सफलता सभी के समर्पित प्रयासों का परिणाम है। निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय के नेतृत्व में प्रतिदिन सुबह से शहर का निरीक्षण कर स्वच्छता की निरंतर समीक्षा की जाती रही, जिससे यह ऐतिहासिक रैंक संभव हुआ। उन्होंने महापौर, महापौर परिषद के सदस्यों और समस्त पार्षदों की सक्रिय भूमिका की सराहना की।
इस वर्ष भिलाई ने 4566 निकायों की संयुक्त रैंकिंग में 22वां स्थान, तथा 3 से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों में 7वां रैंक प्राप्त किया है। साथ ही पिछले वर्ष की 1 स्टार रैंकिंग से बढ़कर 3 स्टार, और ODF++ से Water Plus स्तर तक का सुधार दर्ज किया गया।
भिलाई को 12500 अंकों में से 11055 अंक (88.44%) प्राप्त हुए, जो कि पिछले वर्ष के 6311 अंकों (66.43%) से काफी अधिक है।
महापौर नीरज पाल ने इस अवसर पर कहा, “भिलाई को स्वच्छता की पायदान पर लगातार आगे बढ़ाते रहने वाले निगम आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी, सभी सफाई मित्रों और नागरिकों का यह सामूहिक प्रयास है।” उन्होंने कहा कि अगले वर्ष भिलाई को टॉप 3 में लाने का लक्ष्य है।
निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि यह रैंकिंग सिर्फ नगर निगम की नहीं, बल्कि पूरे शहरवासियों की मेहनत का प्रतिफल है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री, मंत्रीगण, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, ब्रांड एम्बेसडर, स्वच्छता दीदी, एसएलआरएम की दीदियाँ और डोर-टू-डोर सफाई कर्मचारियों का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सफाई व्यवस्था में प्रतिदिन सुबह 6 बजे से कार्यरत कर्मियों को विशेष बधाई देते हुए सभी से अपील की कि आगामी वर्षों में भिलाई को देश के सबसे स्वच्छ शहरों में स्थान दिलाने के लिए सहयोग जारी रखें।