आबकारी घोटाले में EOW का शिकंजा तेज, झारखंड जेल में बंद FL-10 लाइसेंसधारियों पर बढ़ा दबाव
ओम साई बेवरेज के निदेशकों की रिमांड के लिए प्रोडक्शन वारंट की तैयारी, फरार सौरभ केडिया की तलाश में छग और झारखंड एजेंसियां सक्रिय

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित आबकारी घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने कार्रवाई तेज कर दी है। ओम साई बेवरेज के निदेशक अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा की रिमांड के लिए विशेष कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट की अर्जी दायर की जा रही है। दोनों आरोपी वर्तमान में झारखंड ACB की न्यायिक हिरासत में रांची जेल में बंद हैं।
रायपुर। छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाले की परतें अब तेजी से खुल रही हैं। ईओडब्ल्यू और एसीबी अब ओम साई बेवरेज के संचालकों – अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा – को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी में हैं। इसके लिए विशेष अदालत में आज प्रोडक्शन वारंट का आवेदन दाखिल किया जाएगा। दोनों आरोपी इस समय झारखंड की रांची जेल में ACB की न्यायिक हिरासत में बंद हैं।
इधर, दिशिता वेंचर्स के फरार निदेशक सौरभ केडिया की तलाश में छत्तीसगढ़ और झारखंड की संयुक्त टीमें जुटी हुई हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।