सीवरेज मरम्मत के नाम पर बंद की नाली, बरसात में घर बने तालाब
वार्ड 51 बोरसी एक्सटेंशन के रहवासी बरसात दर बरसात पानी भराव से परेशान, पार्षद की अनदेखी से बढ़ी नाराज़गी
बोरसी एक्सटेंशन, वार्ड नंबर 51 के रहवासी हर बरसात में पानी के कहर से जूझ रहे हैं। सीवरेज पाइपलाइन के रखरखाव के दौरान नाली का मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया, जिससे बरसात का पानी सड़कों से होते हुए लोगों के घरों तक जा पहुंचता है। स्थानीय पार्षद को कई बार शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं निकला है।
दुर्ग। दुर्ग नगर निगम क्षेत्र के बोरसी एक्सटेंशन (वार्ड क्रमांक 51) में बारिश का नाम आते ही लोगों में चिंता गहरा जाती है। सीवरेज पाइपलाइन के संधारण कार्य के दौरान वार्ड की बरसाती नाली को अव्यवस्थित रूप से बंद कर दिया गया है, जिसके कारण मामूली बारिश में भी घरों में पानी भर जाता है।
इस समस्या की जानकारी वार्ड पार्षद को बारिश के पहले और बाद में दी जा चुकी है, लेकिन बार-बार निवेदन के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। रहवासियों का कहना है कि चार घंटे की तेज बारिश में सड़कों से होता हुआ नाली का पानी सीधे घरों में घुस गया, जिससे घरों में पानी जमा हो गया और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
स्थानीय निवासियों ने वर्षों से इस समस्या को उठाया है, लेकिन आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। नागरिकों की मांग है कि जल निकासी व्यवस्था को तुरंत सुधारकर स्थायी हल निकाला जाए, ताकि हर साल होने वाली इस परेशानी से राहत मिल सके।