शिवनाथ नदी में छलांग लगाने वाली महिला को बचाया, डायल 112 बनी जिंदगी की डोर

आत्महत्या की कोशिश कर रही महिला को ERV टीम ने दिखाया नया जीवनपथ, साहसिक कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

शिवनाथ नदी में छलांग लगाने वाली महिला को बचाया, डायल 112 बनी जिंदगी की डोर

दुर्ग। दिनांक 25 जुलाई 2025 को रायपुर स्थित C4 कंट्रोल रूम से दुर्ग जिले के डीपीसीआर को एक अत्यंत संवेदनशील सूचना मिली — एक महिला शिवनाथ नदी स्थित महमरा एनीकेट में आत्महत्या की नीयत से कूद गई है। सूचना मिलते ही थाना दुर्ग से चीता 2 यूनिट को तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना किया गया।

मौके पर ERV टीम के आरक्षक हरीश राव, आरक्षक जी. राम और चालक सौरभ कुमार ने समय से पहले सोचने की बजाय कार्रवाई की और बहादुरी दिखाते हुए महिला को नदी से बाहर सुरक्षित निकाल लिया। महिला की हालत नाज़ुक थी, लेकिन टीम की तत्परता ने उसकी जान बचा ली।

इस उल्लेखनीय कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने ERV टीम को डीपीसीआर कार्यालय में सम्मानित किया और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके साहस की सराहना की।

डायल 112 की यह कार्रवाई न केवल एक मिशन की सफलता है, बल्कि यह दर्शाती है कि पुलिसिंग सिर्फ अपराध रोकना नहीं, बल्कि जीवन को बचाना भी है। ऐसी घटनाएं समाज में पुलिस की छवि को नई दृष्टि देती हैं और आमजन में विश्वास को मज़बूत करती हैं।