जगन्नाथ महाप्रभु ने धारण किया चचेरी वेश, भिलाई सेक्टर-6 में भक्तिभाव से गूंजा गुंडिचा मंडप

महाप्रभु का पुष्प श्रृंगार, चचेरी वेश धारण, भव्य भोग और रामलीला का आयोजन; भक्तों ने लिया दिव्य अनुभव

जगन्नाथ महाप्रभु ने धारण किया चचेरी वेश, भिलाई सेक्टर-6 में भक्तिभाव से गूंजा गुंडिचा मंडप

भिलाई के ग्रीन सिटी सेक्टर-6 ए मार्केट स्थित गुंडिचा मंडप में आज सुबह भगवान जगन्नाथ जी को मौसी माँ के द्वारा पारंपरिक चचेरी वेश धारण करवाया गया। भक्तिभाव और भव्यता से भरे इस आयोजन में पुष्पों से श्रृंगार, विविध व्यंजनों का भोग और संध्या कालीन रामलीला का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

भिलाई। ग्रीन सिटी सेक्टर-6 ए मार्केट स्थित गुंडिचा मंडप में चल रहे जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के अंतर्गत आज 2 जुलाई को महाप्रभु जगन्नाथ जी को उनकी मौसी माँ ने चचेरी वेश धारण करवाया। सुबह 5 बजे भगवान का सुंदर श्रृंगार किया गया जिसमें रंग-बिरंगे और सुगंधित फूलों का उपयोग हुआ।

मध्यान्ह काल में महाप्रभु को अन्न, डालमा, बेसर, सुपुरी खट्टा, खीरी जैसे पारंपरिक व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया, जिसे भक्तों ने खरीदकर प्रसाद रूप में ग्रहण किया।

संध्या 7:30 बजे श्री सत्य साईं रामलीला मंडली बेलौदी द्वारा रामलीला का मंचन किया गया, जिसमें धनुष भंग, परशुराम-लक्ष्मण संवाद और सीता विवाह जैसे प्रसंग जीवंत हुए। रामलीला से पूर्व महाप्रभु की विशेष आरती और भोग का आयोजन किया गया।

इस धार्मिक उत्सव के तहत 28 जून से 4 जुलाई तक प्रतिदिन संध्या 7 बजे आरती के बाद पोड़ो पीठा एवं हांडी अन्न का विशेष प्रसाद भक्तों को वितरित किया जा रहा है। रात्रि 10 बजे विशेष पोड़ो पीठा का भोग भी भगवान को अर्पित किया जाता है। इसके लिए अग्रिम पंजीयन कर रसीद लेना अनिवार्य है।

इस आयोजन में पं. तुषार कान्त महापात्रा, अध्यक्ष दिलीप महंती, महासचिव अरुण पंडा सहित समिति के सदस्य शरद विशाल, गजेन्द्र पण्डा, रविन्द्र साहू, शशिभूषण माहंती और अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन स्थल पर भक्तिभाव और उत्सव का अद्भुत संगम देखने को मिला।