28 जुलाई को भव्य कांवर यात्रा की तैयारी शुरू, “जल संरक्षण” और “सर्वे भवंतु सुखिनः” को बनाया गया ध्येय
कुम्हारी में हुई बैठक में कांवर यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप, संयोजक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में गांव-गांव तक पहुंचेगा आयोजन का संदेश

सावन मास की आस्था और प्रकृति संरक्षण के संकल्प को लेकर 28 जुलाई को पाटन से टोलाघाट तक भव्य बोल बम कांवर यात्रा निकाली जाएगी। आयोजन को सफल बनाने कुम्हारी में संयोजक जितेन्द्र वर्मा की उपस्थिति में आयोजित बैठक में तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई और कार्य जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
कुम्हारी, 19 जुलाई। सावन मास के तीसरे सोमवार, 28 जुलाई को होने वाली बोल बम कांवर यात्रा को लेकर कुम्हारी में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में यात्रा की रूपरेखा तैयार की गई और समिति सदस्यों को दायित्व सौंपे गए। आयोजन का उद्देश्य इस वर्ष "सर्वे भवंतु सुखिनः" की भावना के साथ-साथ जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जनचेतना फैलाना है।
बोल बम कांवर यात्रा समिति के संयोजक जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि यह यात्रा पाटन से टोलाघाट तक निकाली जाएगी, जिसमें हजारों शिवभक्त सहभागिता करेंगे। यात्रा का समापन टोलाघाट में रुद्राभिषेक व जलाभिषेक के साथ होगा। इस दौरान छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोकगायिका पायल साहू की भक्ति प्रस्तुति भी आयोजित की जाएगी।
यात्रा की तैयारियों को सशक्त बनाने हेतु गांव-गांव में बैठकें आयोजित की जाएंगी। साथ ही आमंत्रण पत्र लेकर घर-घर जाकर श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया जाएगा। वर्मा ने अपील की कि “एक मुट्ठी चावल भगवान शंकर के नाम” से एकत्रित कर महाप्रसादी के लिए सहयोग करें, जिसे सभी भक्तों के बीच वितरित किया जाएगा।
इस अवसर पर बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र पाध्ये, दिलीप साहू, समाजसेवी राकेश पांडेय, मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिन्हा, किसान नेता गोल्डी गोस्वामी, महिला मोर्चा नेत्री तृप्ति चंद्राकर, योगिता वर्मा, पार्षद ओंकार मारकंडे सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने यात्रा को सफल बनाने का संकल्प लिया।