12 घंटे में गिरफ्तारी: सहकारी समिति में ₹5.88 लाख के गबन का आरोपी पूर्व प्रबंधक धराया

सुपेला पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दुर्ग रेलवे स्टेशन से आरोपी गिरफ्तार; गबन की राशि से खरीदा गया ₹26,000 का iPhone जब्त

कोहका स्थित कृषक सेवा सहकारी समिति में कार्यरत रहे पूर्व प्रभारी सहायक प्रबंधक डाकवर धुर्वे ने करीब 5.88 लाख रुपए का गबन किया। पुलिस ने सूचना मिलते ही महज 12 घंटे के भीतर आरोपी को दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से गबन की राशि से खरीदा गया एक iPhone भी जब्त किया गया है।

दुर्ग, 19 जुलाई। कृषक सेवा सहकारी समिति कोहका में वित्तीय अनियमितता के मामले में पूर्व प्रभारी सहायक प्रबंधक डाकवर धुर्वे को पुलिस ने महज 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने समिति के भुगतान पत्रकों में प्राधिकृत अधिकारी एवं प्राप्तकर्ता के नकली हस्ताक्षर कर ₹5,88,202/- की राशि अपने निजी उपयोग के लिए निकालकर गबन कर लिया था।

प्राधिकृत अधिकारी ध्रुव कुमार गुप्ता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी ने दिपावली उपहार, ऑडिटर शुल्क, डीमो, सिलक अंतरण और अन्य फर्जी मदों में रकम निकाल कर गबन किया। इस पर सुपेला थाना अंतर्गत स्मृति नगर चौकी में धारा 409 भादंवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल जांच प्रारंभ की गई।

सूचना मिलने पर पुलिस ने थाना प्रभारी विजय यादव व चौकी प्रभारी गुरुविंदर सिंह संधु के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की। आरोपी के दुर्ग रेलवे स्टेशन से भागने की कोशिश की जानकारी पर टीम ने स्टेशन में दबिश देकर उसे पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपी ने गबन की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उसने उस रकम से ₹26,000 की कीमत वाला एक iPhone खरीदा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक गुरुविंदर सिंह संधु, आरक्षक अनिकेत चंद्राकर, कौशलेन्द्र सिंह व कमल नारायण की भूमिका सराहनीय रही।

आरोपी विवरण:
नाम: डाकवर धुर्वे
पिता: रामसिंह धुर्वे
उम्र: 43 वर्ष
निवासी: श्याम मंदिर रोड, दुर्ग (थाना मोहन नगर, जिला दुर्ग)