सिंदूर उद्यान पहुँची आर्टकॉम टीम: क्यारियों का निर्माण और संरक्षण कार्य शुरू

'हर आंगन एक पेड़' और 'हर आंगन वॉटर हार्वेस्टिंग' अभियान को नया आयाम, शहीदों की स्मृति में बना है सिंदूर उद्यान

सिंदूर उद्यान पहुँची आर्टकॉम टीम: क्यारियों का निर्माण और संरक्षण कार्य शुरू

पर्यावरण और कला के समर्पित संगठन आर्टकॉम ने अपने अभियान ‘हर आंगन एक पेड़’ के अंतर्गत सिंदूर उद्यान में क्यारियों के निर्माण और पौधों की देखरेख का जिम्मा उठाया है। संस्था का यह प्रयास शहीदों को समर्पित उद्यान को हराभरा और प्रेरणादायक बनाए रखने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

भिलाई। छत्तीसगढ़ की कला और पर्यावरण के लिए समर्पित संस्था "आर्टकॉम" की टीम शुक्रवार को दुर्ग के सेक्टर-5 स्थित सिंदूर उद्यान पहुंची। उद्देश्य था—वृक्षारोपण के बाद पौधों की उचित देखरेख और क्यारियों के निर्माण का कार्य। संस्था के संचालक निशु पांडेय ने बताया कि इस वर्ष का अभियान ‘हर आंगन एक पेड़’ सिंदूर उद्यान से ही शुरू हुआ था और अब यह राष्ट्रीय पहचान बना चुका है।

उन्होंने आगे कहा, “इस साल हमारा नारा ‘हर आंगन एक पेड़, हर आंगन वॉटर हार्वेस्टिंग’ है, और हमें देशभर से सराहना मिल रही है। विभिन्न राज्यों से फोन कॉल और संदेशों के माध्यम से लोग हमारे कार्य की तारीफ कर रहे हैं।”

दुर्ग सांसद विजय बघेल द्वारा उद्घाटित यह उद्यान, जहां सिंदूर के पौधे लगाकर देश के शहीदों और सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई है, अब धीरे-धीरे प्रेरणा स्थल बन रहा है। इसी संदर्भ में निशु पांडेय ने सांसद से अपील की कि रफाल, ब्रह्मोस, तेजस, आकाश, अग्नि में से किसी एक शौर्य प्रतीक का स्थापत्य निर्माण यहां किया जाए।

कार्यक्रम में संस्था के नव-निर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया गया और उनके द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। नए सदस्य श्री मोहन राव ने कहा, “आर्टकॉम द्वारा वर्षों से किए जा रहे वृक्षारोपण अभियान ने मुझे प्रेरित किया और अब मैं इस संस्था का हिस्सा हूं।” स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर अमिताभ भट्टाचार्य ने आम जनता से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में आर्टकॉम से जुड़ें और वृक्षारोपण को जन आंदोलन बनाएं।

इस मौके पर संस्था के संरक्षक श्री करमजीत सिंह, रमेश श्रीवास्तव, बंटी नाहर, मेघा कौर, काजल साहा, अमिताभ भट्टाचार्य, मोहन राव, भास्कर तिवारी, श्रीनिवास मिश्रा और विजय गुप्ता सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।