ऑपरेशन विश्वास में दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.148 किलोग्राम गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर जेवरा में हुई रेड, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और गांजा जब्त, आरोपी जेल भेजा गया

दुर्ग पुलिस के ऑपरेशन विश्वास अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने एक युवक को गांजा की अवैध तस्करी करते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी के पास से 1.148 किलोग्राम गांजा और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू जब्त किया गया है।
दुर्ग, 19 जुलाई 2025। दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में जेवरा सिरसा चौकी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मुखबिर की सूचना पर एक युवक को गांजा की तस्करी करते हुए धरदबोचा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 18 जुलाई 2025 को सूचना मिली थी कि पूजा राइस मिल, IIT रोड जेवरा के पास एक युवक काले रंग के बैग में अवैध गांजा लेकर बिक्री के इरादे से खड़ा है। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और युवक को हिरासत में लिया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम भरत ठाकुर पिता टकेश ठाकुर (उम्र 23 वर्ष), निवासी आलू गोदाम, गुणोत्तर पब्लिक स्कूल के पीछे, ग्राम सिरसाखुर्द, चौकी जेवरा सिरसा, थाना पुलगांव (दुर्ग) बताया। उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर 1.148 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, एक सफेद रंग के पॉलिथिन में, और एक काला इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 285/2025 दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उनि खगेन्द्र पठारे, सउनि बसंत राम भोई, आरक्षक हेमेन्द्र बंछोर, नरेश यादव, एवं नरोत्तम साहू की सराहनीय भूमिका रही। दुर्ग पुलिस ने दोहराया है कि जिले में नशे के कारोबार पर 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई गई है और इस तरह की कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी।