शंकराचार्य प्राकट्य दिवस पर गोस्वामी समाज का भव्य आयोजन 4 मई को रायपुर में
धार्मिक अनुष्ठान, शोभायात्रा, व्याख्यान, प्रसादी और प्रतिभा सम्मान के साथ होगा ऐतिहासिक आयोजन | उप मुख्यमंत्री अरुण साव सहित अनेक संत-महंत रहेंगे उपस्थित

गोस्वामी समाज द्वारा आदि शंकराचार्य जी की प्राकट्य तिथि को समर्पित एक दिवसीय धर्म-सांस्कृतिक महासम्मेलन का आयोजन 4 मई, रविवार को प्रातः 10 बजे से रायपुर स्थित शहीद स्मारक भवन में किया जाएगा। इस पावन अवसर पर मंत्रोच्चार, भव्य शोभायात्रा, व्याख्यान, तथा सामूहिक सहभागिता से आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।
रायपुर। गोस्वामी समाज द्वारा "आद्य जगतगुरु शंकराचार्य प्राकट्य दिवस समारोह" का आयोजन 4 मई रविवार को प्रातः 10 बजे से रायपुर के शहीद स्मारक भवन (रजबंधा मैदान, जय स्तंभ चौक के पास) में भव्य रूप से किया जाएगा। इस आयोजन में धर्म, संस्कृति और समाज का सुंदर संगम देखने को मिलेगा।
मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, रायपुर की महापौर श्रीमती मिनल चौबे, दूधाधारी मठ रायपुर के महामंडलेश्वर डॉ. श्री राम सुंदर दास जी, गौर कांपा आश्रम कवर्धा के थानापति श्री 1008 महंत विवेक गिरी जी, महंत सच्चिदानंद गिरि जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेंद्र अयोध्या पुरी गोस्वामी (दिल्ली) की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजा-अर्चना से होगी, इसके बाद नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। दिनभर चलने वाले इस आयोजन में आद्य शंकराचार्य जी के जीवन पर व्याख्यान, अतिथियों का सम्मान, प्रतिभा सम्मान समारोह तथा भोजन प्रसादी जैसी विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। समाज के वरिष्ठ महंत, पूर्व पदाधिकारी, संरक्षक सदस्य, युवा कार्यकर्ता एवं श्रद्धालुजन इस भव्य आयोजन में शामिल होकर इसे शोभायमान करेंगे।
समारोह की सफलता हेतु प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन पुरी जी, महासचिव डॉ. संजय गिरि जी, कोषाध्यक्ष श्री सुधीर बन जी, संयोजक श्री प्रभाकर कृष्ण बन, दुर्ग जिलाध्यक्ष दीपक बन, सचिव भागवत गिरि, कोषाध्यक्ष खिलावन गिरि, लवकेश्वर पुरी, शंभू पुरी, वेद पुरी सहित अनेक समाज सेवक सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। इस आयोजन की जानकारी प्रचार सचिव श्री चंदन पुरी गोस्वामी ‘बीरू’ द्वारा साझा की गई।