सिम्प्लेक्स कंपनी में भीषण आग, दमकल टीम ने बहादुरी से पाया काबू

जामुल क्षेत्र में रात के समय लगी आग पर दमकल कर्मियों ने समय रहते पाया नियंत्रण | बड़ा हादसा टला, पुलिस कर रही जांच

जामुल थाना क्षेत्र स्थित सिम्प्लेक्स कंपनी में देर रात मशीनरी क्षेत्र में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दुर्ग अग्निशमन विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुँची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर नियंत्रण पाया। इस साहसिक प्रयास से एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया गया।

जामुल (दुर्ग)। सिम्प्लेक्स कंपनी के प्रांगण में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब वहाँ रखी मशीनरी में अचानक भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को सतर्क किया गया। सूचना मिलते ही दमकल की टीमें तत्काल मौके के लिए रवाना हुईं और मौके पर पहुँचकर आग पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पा लिया गया।

जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, अग्निशमन प्रभारी महेन्द्र चंदेल और उनकी टीम के सदस्यों – मुख्तार अली, राजेश साहू, भीष्म, धर्मेन्द्र और भूपेश ने मुस्तैदी और समन्वय के साथ आग पर काबू पाया। उनकी तत्परता और टीमवर्क की बदौलत आग को दूसरे हिस्सों में फैलने से रोक लिया गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

दमकल कर्मियों की तत्परता और बहादुरी के चलते कंपनी में एक बड़ी तबाही को टाल दिया गया। स्थानीय लोगों और कंपनी कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली। घटना के वास्तविक कारणों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी या किसी अन्य कारण से।