नशे के सौदागरों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पंजाब से लाकर बेच रहे थे हेरोइन, 6.14 लाख की नशा सामग्री बरामद
दुर्ग। जिले में नशे के खिलाफ अभियान को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने हेरोइन की तस्करी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 74.34 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 6 लाख 14 हजार 240 रुपए आंकी गई है। तीनों आरोपी पंजाब से हेरोइन लाकर स्थानीय स्तर पर सप्लाई कर रहे थे।
गुप्त सूचना पर घेराबंदी
एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवनाथ नदी, महमरा रोड के पास तीन युवक हेरोइन बेचने की फिराक में हैं। इस आधार पर दुर्ग कोतवाली और एसीसीयू टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर तीनों को घेराबंदी कर पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
- विशाल सिंह (36 वर्ष) निवासी मैत्रीकुंज, रिसाली
- बीरेन्द्र पारधी उर्फ बीरा (25 वर्ष) निवासी टी मार्केट, छावनी
- अतुल कुमार (25 वर्ष) निवासी संतोषी पारा, कैंप-2
तलाशी में बरामद:
पुलिस ने तलाशी के दौरान तीनों आरोपियों के पास से 74.34 ग्राम चिट्टा (हेरोइन), ₹1,230 नगद, और 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पंजाब से होती थी नशे की सप्लाई
जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से पंजाब से हेरोइन लाकर दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में बेच रहे थे। इनमें से एक आरोपी स्वयं नशे का आदी है, जो अपनी लत को पूरा करने के लिए तस्करी करता था।
पुलिस का सख्त रुख
पुलिस ने बताया कि नशे के नेटवर्क की पूरी जांच की जा रही है और इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। शहर को नशा मुक्त करने के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा।