भिलाई की तलपुरी कॉलोनी में लगी आग:फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, घटना की वजह की जांच जारी; कोई जनहानि नहीं

भिलाई की तलपुरी कॉलोनी में गुरुवार की रात करीब 9 बजे एक घर में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक, तलपुरी में सुधांशु खंडेलवाल नाम के शख्स के घर आग लगी। घर में आग की लपटें उठती देख परिजनों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर दमकलकर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया। आसपास और भी घर हैं, लेकिन आग समय पर बुझा ली गई, इससे बाकी घरों को नुकसान नहीं पहुंचा। आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है। अग्निशमन टीम में विजय चतुर्वेदी, मनोज सोनवानी, पराग भोसले और नगर सैनिक जवान कुंजेश देशमुख शामिल रहे। जिला अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि आग लगने की वजह की जांच की जा रही है।