चाकू लहराकर हरेली रैली में मचा रहा था दहशत, जामुल पुलिस ने दबोचा
छावनी चौक पर युवकों को डराता मिला आरोपी, पुलिस ने बटनदार चाकू समेत किया गिरफ्तार
हरेली पर्व के मौके पर छावनी चौक जामुल में लोगों को चाकू दिखाकर डराने वाले एक युवक को जामुल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक धारदार बटनदार चाकू बरामद किया गया है। मामले में आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
जामुल। जामुल थाना क्षेत्र में शनिवार रात्रि पुलिस गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक युवक हरेली रैली के दौरान छावनी चौक के पास चाकू लहराकर लोगों को डरा रहा है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान टोमन यादव पिता केशव यादव (उम्र 18 वर्ष), निवासी महावीर चौक, वार्ड क्रमांक 40, छावनी, के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह बटनदार चाकू लेकर रैली में पहुंचा था और आने-जाने वाले लोगों को धमका रहा था। आरोपी के कब्जे से एक धारदार बटनदार चाकू बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 655/2025 के तहत धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
इस कार्रवाई में जामुल थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक महफूज खान, आरक्षक राधे यादव, दीपक सिंह, रूपनारायण बाजपेयी और तिरथ बंजारे की सराहनीय भूमिका रही।