दुर्ग में सूने मकान में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार.....

दुर्ग में सूने मकान में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार.....

दुर्ग पुलिस ने सुपेला थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर वार्ड 9 दुर्ग पारा में लाखों रुपए की चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 2.10 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात को जब्त किया है।

एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि खेमलाल साहू नाम के युवक ने 6 सितंबर को सुपेला थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया था। उसने बताया कि वो अपने परिवार के साथ खैरागढ़ गया था। उसी दौरान अज्ञात आरोपी उसके सूने मकान का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने चांदी का जेवरात चोरी कर लिया है।

उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी एसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला को दी। इसके बाद भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने मामले की पताशाजी के लिए सुपेला थाना प्रभारी के निर्देशन में एक टीम बनाई। टीम ने मामले की जांच करते हुए घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति दुर्गा पारा लक्ष्मी नगर में सोना चांदी बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी करके संदेही को पकड़ा।

पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम कुर्बान अली निवासी दुर्गा पारा लक्ष्मी नगर सुपेला बताया। उनसे बताया कि वही खेमलाल साहू के घर से घुसा था और सोने चांदी का जेवरात चोरी कर ले गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात जब्त किया है। इसके बाद आरोपी कुर्बान अली को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में केन्द्रीय जेल भेजा गया है।