सुपेला पुलिस की सट्टा माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, आठ गिरफ्तार

मटन मार्केट और उड़िया मोहल्ले में सट्टा अड्डों पर एक साथ छापेमारी, मोबाइल, सट्टा रजिस्टर और ₹41,055 नगद जब्त

दुर्ग। दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र में पुलिस ने सट्टेबाजी के अवैध कारोबार पर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान आठ आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया और उनके पास से नकदी, मोबाइल और सट्टा संबंधित सामग्री जब्त की गई। पुलिस ने संगठित अपराध के तहत आरोपियों पर कड़ी धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

सुपेला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मटन मार्केट और उड़िया मोहल्ला मस्जिद के पास कुछ लोग मोबाइल और अन्य माध्यमों से सट्टा खिला रहे हैं। इस पर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक विजय यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गवाहों के साथ मौके पर छापेमारी की। पुलिस को मौके पर सट्टा खेलते हुए आठ आरोपी मिले, जो अंकों के आधार पर पैसों की बाजी लगवा रहे थे।

पहली कार्रवाई उड़िया मोहल्ला क्षेत्र में की गई, जहाँ चार आरोपियों – राकेश उर्फ कुन्नु चौहान, रवि दीप उर्फ तूफान, अशोक बघेल और अर्जुन सोनकर को गिरफ्तार किया गया। इनसे ₹19,705 नगद, 4 मोबाइल फोन, सट्टा पट्टियाँ, रजिस्टर और डॉट पेन जब्त किए गए। इस मामले में अपराध क्रमांक 891/2025 दर्ज कर धारा 06(ख) छ.ग. जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 एवं धारा 112 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई।

दूसरी कार्रवाई मटन मार्केट क्षेत्र में की गई, जहाँ से आरोपी रवि उर्फ चुचरु साहनी, रितेश नायर, राहुल साहनी और अमित विभार को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से कुल ₹21,350 नगद, मोबाइल, सट्टा पर्चियाँ और अन्य सामग्री बरामद की गई। इस मामले में अपराध क्रमांक 893/2025 दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 06(घ) छ.ग. जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 एवं 112 बीएनएस के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपियों में अधिकांश आरोपी उड़िया मोहल्ला, राजीव नगर और नेहरू भवन रोड के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, ये सभी संगठित तरीके से लोगों को सट्टा खेलने के लिए उकसाते थे और अंकों के जरिये दांव लगवाते थे।