भिलाई में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान और वृक्षारोपण

आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने मधुकामिनी उद्यान से दिया हरियाली और स्वच्छता का संदेश, नागरिकों को दिलाई शपथ

भिलाई में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान और वृक्षारोपण

 नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ और रजत जयंती वर्ष के अवसर पर विशेष अभियान चलाया गया। नेहरू नगर स्थित मधुकामिनी उद्यान में आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय व वार्ड पार्षद चंदेश्वरी बांधे ने श्रमदान एवं वृक्षारोपण कर नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई।

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान और निगम की रजत जयंती वर्ष को ध्यान में रखते हुए नेहरू नगर के मधुकामिनी उद्यान में वृक्षारोपण व श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने वार्ड क्रमांक 04 की पार्षद चंदेश्वरी बांधे के साथ उद्यान का निरीक्षण किया और स्वच्छता व हरियाली को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान निगम आयुक्त, पार्षद, जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, उप अभियंता बसंत देवांगन, उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू, सहायक राजस्व अधिकारी अजय शुक्ला, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, पीआईयू अभिनव ठोकने, सुभम पाटनी सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने लंबे समय तक श्रमदान किया। इस मौके पर उपस्थित नागरिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने घर, मोहल्ला, उद्यान और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली। निगम ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नियमित सफाई व्यवस्था में सहयोग कर जलजनित व मौसमी बीमारियों से बचाव में योगदान दें।

जोन क्रमांक 04 में आयोजित इस अभियान के तहत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मीडियम विद्यालय और पंडित जवाहरलाल नेहरू विद्यालय के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ‘स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें’ और ‘प्लास्टिक मुक्त समाज’ का संदेश दिया। साथ ही सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर्मचारी राज्य बीमा निगम के माध्यम से कराया गया और उन्हें ईएसआईसी द्वारा मिलने वाले लाभों की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत मांझी, स्वच्छता निरीक्षक अतुल यादव, सफाई मित्र और अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।