8 लाख की वाहन चोरी का खुलासा, खुर्सीपार पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
सनटेक कंपनी के वर्कर ही निकले चोर, वाहन बेचने की फिराक में थे आरोपी, मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी

खुर्सीपार थाना क्षेत्र में चोरी हुए एक टाटा योध्दा वाहन की गुत्थी पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा ली। वाहन की कीमत लगभग 8 लाख रुपए आंकी गई है। मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ के बाद वाहन बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी सनटेक कंपनी में वर्कर के रूप में काम करते थे।
भिलाई। खुर्सीपार थाना अंतर्गत टाटा योध्दा वाहन क्रमांक JH-01-FE-3630 की चोरी की वारदात में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन बरामद कर लिया है। वाहन की कीमत लगभग ₹8 लाख रुपये बताई गई है।
14 जुलाई 2025 को सुबह 8 बजे वाहन के मालिक मनमोहन महतो ने पुलिस को सूचना दी कि उनका वाहन, जिसे उन्होंने 12 जुलाई को शाम 5 बजे टाटा मोटर्स के पीछे प्रज्ञा लॉज के पास जीई रोड, खुर्सीपार में खड़ा किया था, वह चोरी हो गया है। वाहन पूरी तरह लॉक था और चाबी साथ में थी। सुबह उठने पर वाहन गायब मिला, आसपास पूछताछ के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि डबरापारा क्षेत्र में दो संदिग्ध युवक वाहन बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की। आरक्षक जितेंद्र धीवर के साथ मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा, जिनकी पहचान जल्या उरांव (23 वर्ष) और अमित तीडू (20 वर्ष) के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने चोरी की बात कबूल की और बताया कि वाहन को ट्रांसपोर्ट नगर, शिव मंदिर के पीछे नहर किनारे छिपाकर रखा गया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वाहन बरामद कर लिया और उन्हें धारा 303(2), (5) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया।