मानकों से समझौता नहीं: महापौर ने घटिया निर्माण पर लगाई फटकार, कालम फिर से बनाने के निर्देश
रिसाली के तीन वार्डों का निरीक्षण, सांस्कृतिक भवन में पंखे लगाने और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

रिसाली नगर निगम महापौर शशि सिन्हा ने मंगलवार को परिषद सदस्यों के साथ वार्ड क्रमांक 39 सहित तीन वार्डों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घटिया निर्माण सामग्री और अधूरी परियोजनाओं पर नाराज़गी जताते हुए उन्होंने संबंधित एजेंसियों को फटकार लगाई और मानकों के अनुरूप कार्य नहीं होने पर निर्माण दोबारा करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सफाई व्यवस्था और सांस्कृतिक भवनों के कामों को लेकर भी तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
रिसाली। महापौर शशि सिन्हा ने परिषद सदस्यों के साथ पुरैना क्षेत्र के तीन वार्डों का भ्रमण कर चल रहे निर्माण कार्यों और स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया। वार्ड 39 में जीवीपी हटाने के बाद चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य में 10 इंच के स्थान पर 8 इंच का सरिया उपयोग होते देख उन्होंने कार्य पर आपत्ति जताई। निर्माण एजेंसी को फटकार लगाते हुए कालम को दोबारा मानक अनुसार बनाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान स्टोरपारा क्षेत्र में पेवर ब्लॉक अव्यवस्थित पाए गए, जिस पर महापौर ने समतलीकरण के बाद ही व्यवस्थित रूप से ब्लॉक लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने बाबाधाम के समीप सांस्कृतिक भवन में बिजली पंखे लगाकर कार्य पूर्ण करने के आदेश भी दिए।
महापौर ने नगर निगम के अंतिम छोर पर बसे पुरैना क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्वच्छता मित्रों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और उन्हें ग्लब्स व गमबूट उपलब्ध कराकर समय पर सफाई कराई जाए।
नागरिकों ने भी जताई समस्याएं
निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने ब्रम्हपुरिया मोहल्ले में भवन निर्माण स्थल को स्थानांतरित कर शासकीय स्कूल के समीप रिक्त भूमि पर स्थानांतरित करने की मांग रखी। वहीं, शिव मंदिर के पास निर्माणाधीन भवन को शीघ्र पूर्ण करने का अनुरोध भी किया गया।
इस निरीक्षण दौरे में परिषद सदस्य जहीर अब्बास, संजू नेताम, अनिल देशमुख, जमुना ठाकुर, रंजीता बेनुआ और रोहित धनकर सहित नगर पालिक निगम के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।