ब्रेकिंग न्यूज : सुराना कॉलेज में छेड़छाड़ मामला फिर गरमाया, NSUI ने घेरा कॉलेज, प्राचार्य के इस्तीफे की मांग
प्रबंधन पर आरोप—मामले को दबाने की हुई कोशिश, छात्र संगठन ने छात्रा की सुरक्षा पर भी उठाए सवाल
दुर्ग स्थित सुराना कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स से छेड़छाड़ के पूर्ववर्ती मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। बुधवार को NSUI कार्यकर्ताओं ने कॉलेज पहुंचकर प्राचार्य के इस्तीफे की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और नारेबाजी भी हुई। छात्र संगठन ने आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रबंधन ने पूरे प्रकरण को दबाने की कोशिश की और पीड़ित छात्रा की सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही बरती गई है।
दुर्ग। सुराना कॉलेज में पूर्व में सामने आए एनसीसी कैडेट्स से छेड़छाड़ के मामले में एक बार फिर बवाल मच गया है। बुधवार को NSUI के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर का घेराव कर प्राचार्य डॉ. पूजा मल्होत्रा के इस्तीफे की मांग की। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने मामले को जानबूझकर दबाने की कोशिश की, जिससे पीड़ित छात्रा को न्याय नहीं मिल पा रहा है।
प्रदर्शन के दौरान NSUI और पुलिस के बीच झूमा-झटकी भी हुई। संगठन ने छात्रा की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े किए और मांग की कि कॉलेज प्रशासन जवाबदेही सुनिश्चित करे।
NSUI नेता वरुण केवल ने कहा, "कॉलेज प्रबंधन ने इस गंभीर घटना को नजरअंदाज किया। इसीलिए हम प्राचार्य के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।" उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बावजूद कॉलेज ने मामले की संवेदनशीलता को नहीं समझा।
वहीं, प्राचार्य डॉ. पूजा मल्होत्रा ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कॉलेज ने घटना को न तो दबाया और न ही अनदेखा किया। "हमने तत्काल जांच कर संबंधित एनसीसी शिक्षक को निलंबित किया है। पूरे मामले में कॉलेज प्रशासन ने निष्पक्ष कार्रवाई की है," उन्होंने स्पष्ट किया। गौरतलब है कि इस मामले में आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, लेकिन मामला अब छात्र संगठनों के विरोध के चलते राजनीतिक रंग लेने लगा है।