खास समाचार : बीएसपी की कार्रवाई के दौरान हंगामा, शासकीय कर्मियों से दुर्व्यवहार, धमकी और पत्थरबाजी की कोशिश

अवैध ढांचे हटाने पहुंचे कर्मचारियों पर स्थानीय युवक ने साथियों के साथ की अभद्रता, सांप्रदायिक तनाव फैलाने का भी प्रयास

भिलाई स्टील प्लांट के इंफोर्समेंट विभाग द्वारा सेक्टर-2 में अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई के दौरान हंगामा हो गया। एक स्थानीय युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर कर्मियों को गालियां दीं, धमकाया, और पत्थरबाजी के लिए उकसाया। इस दौरान सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश भी की गई। घटना को लेकर बीएसपी प्रबंधन ने भट्टी थाने में FIR दर्ज कराई है और आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है।

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के संपदा न्यायालय के आदेश के तहत सेक्टर-2 में अवैध निर्माण हटाने गई नगर सेवाएं विभाग और इंफोर्समेंट टीम को बुधवार को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। कार्रवाई के दौरान HSCL क्वार्टर निवासी एक युवक ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर शासकीय कर्मियों के साथ गाली-गलौज, धमकी और बदसलूकी की।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ने न केवल कर्मचारियों को "घसीटकर मारने" की धमकी दी, बल्कि मौजूद अवैध दुकानदारों को उकसाकर पत्थर चलवाने की भी कोशिश की। यही नहीं, युवक द्वारा वहां हिंदू-मुस्लिम वैमनस्य फैलाने के भी प्रयास किए गए। घटना के समय मौजूद कर्मचारियों के अनुसार, इसी युवक ने पूर्व में सेक्टर-6 में हुई कार्रवाई के दौरान भी सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई थी और शासकीय लोकसेवकों को अपशब्द कहे थे।

घटना की गंभीरता को देखते हुए इंफोर्समेंट विभाग ने तत्काल इसकी जानकारी आईजी दुर्ग रेंज, कलेक्टर दुर्ग, एसएसपी दुर्ग तथा बीएसपी के उच्च प्रबंधन को दी। इसके साथ ही भट्टी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए FIR की मांग की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौड़, सीएसपी श्री सत्यप्रकाश तिवारी और थाना प्रभारी राजेश साहू को भी घटना की सूचना दी गई।

घटना की निंदा करते हुए बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा सैफी चेयरमैन श्री एन. के. बांछोड़ ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।