पाताल भैरवी में बने विशाल शिवलिंग में  एक भव्य लोटे से क्रेन के सहारे किया गया अभिषेक...

दुर्ग। राजनांदगांव में शहर समाप्त होते ही पाताल भैरवी माता का मंदिर है। मंदिर छत्तीसगढ़ में काफी प्रसिद्ध है। मंदिर की भव्यता का अंडाजैस बात से लगाया जा सकता है कि मंदिर की बिल्डिंग जो बनी है। उस पूरी बिल्डिंग को कवर करता हुआ मंदिर बिल्डिंग की छत पर एक विशाल शिवलिंग है। शिवलिंग में सामान्य रूप से कोई अभिषेक करना चाहे तो ये संभव नहीं है। लेकिन कल शिवलिंग के अभिषेक का कार्यक्रम रखा गया था। जिसे देखने और  अभिषेक में शामिल होने लोगो की भीड़ लगी थी। दूर दूर से लोग ये मनोरम दृश्य देखने आए हुए थे।एक भव्य लोटे में जल भरकर उसे क्रेन के सहारे शिवलिंग पर अभिषेक कराया गया। ये अभिषेक को देखने उमड़ी लोगो की भीड़ इस मनोरम दृश्य के साक्षी बने।