"सीआईएसएफ देश की औद्योगिक सुरक्षा की मजबूत ढाल है: अनिर्बान दासगुप्ता"
भिलाई में 56वें स्थापना दिवस पर हुई भव्य परेड, महिला कमांडो दस्ते ने भी किया शानदार प्रदर्शन
भिलाई (सन टाइम्स)। सीआईएसएफ के 56वें स्थापना दिवस पर भिलाई के सेक्टर-3 परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में बीएसपी के प्रभारी निदेशक अनिर्बान दासगुप्ता ने परेड की सलामी ली और कहा कि सीआईएसएफ देश की औद्योगिक, सामरिक व संवेदनशील संस्थाओं की सुरक्षा की रीढ़ है। उन्होंने इसे भारत की संप्रभुता का अभेद्य प्रहरी बताया।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 56वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन भिलाई के सेक्टर-3 स्थित सीआईएसएफ परेड ग्राउंड में बड़े उत्साह के साथ किया गया। बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने शानदार परेड की सलामी ली, जिसमें महिला कमांडो दस्ते समेत कुल 6 टुकड़ियों ने आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर अनिर्बान दासगुप्ता ने सभी जवानों और उनके परिवारों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सीआईएसएफ न सिर्फ औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करती है, बल्कि एयरपोर्ट, सी-पोर्ट, परमाणु संयंत्र, अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्रों और संसद भवन जैसे महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा भी इसके जिम्मे है।
उन्होंने कहा कि महारत्न और नवरत्न कंपनियों की सुरक्षा सीआईएसएफ के मजबूत हाथों में है। भारत सरकार के महत्वपूर्ण भवन — नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक जैसे प्रतिष्ठानों की रक्षा भी सीआईएसएफ बखूबी कर रही है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब भी देश की संप्रभुता पर खतरा आया है, सीआईएसएफ ने नई चुनौतियों को स्वीकार कर उन्हें सफलता से निभाया है।
समारोह में सीआईएसएफ की पेशेवर दक्षता, अनुशासन और समर्पण की झलक हर गतिविधि में दिखाई दी, जिसने दर्शकों को गर्व और उत्साह से भर दिया।