गांजा तस्करी का सिंडिकेट चलाने वाला हिस्ट्रीशीटर मुकेश बनिया गिरफ्तार

आजाद चौक क्षेत्र में जानलेवा हमले का भी आरोपी, NDPS एक्ट के तहत दर्ज हुई FIR

गांजा तस्करी का सिंडिकेट चलाने वाला हिस्ट्रीशीटर मुकेश बनिया गिरफ्तार

राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी मुकेश बनिया को गांजा बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में कई गंभीर आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस को इस गिरफ्तारी से गांजा तस्करी के एक संगठित नेटवर्क का भंडाफोड़ होने की उम्मीद है।

रायपुर। शहर की कोतवाली पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कुख्यात हिस्ट्रीशीटर मुकेश बनिया को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने उस समय पकड़ा, जब वह गांजा बेचने की कोशिश कर रहा था।

जानकारी के मुताबिक, मुकेश बनिया पर गांजा तस्कर रवि साहू के साथ मिलकर तस्करी का सिंडिकेट चलाने का गंभीर आरोप है। आरोपी लंबे समय से इस अवैध धंधे में सक्रिय था और इसके तार शहर के अन्य अपराधियों से भी जुड़े हैं।

मुकेश बनिया का आपराधिक इतिहास काफी पुराना है। वह पहले भी हत्या के प्रयास, मारपीट, अवैध हथियार रखने जैसे मामलों में जेल जा चुका है। कुछ महीने पहले आजाद चौक इलाके में आरोपी ने अपने साथियों संजय रक्सेल और रोशन सागर के साथ मिलकर एक परिवार पर जानलेवा हमला किया था। इस वारदात के बाद से वह फरार चल रहा था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क और बाकी साथियों की तलाश में जुट गई है।