खास समाचार : भिलाई में स्टंटबाज बाइकर्स पर पुलिस की कार्रवाई: इंस्टाग्राम रील्स के चक्कर में कटे हजारों के चालान
व्हाट्सएप वीडियो से मिली सूचना के आधार पर चार युवकों को पकड़ा गया, ट्रैफिक टावर में दी गई सख्त चेतावनी
भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू रोड पर बाइक से खतरनाक स्टंट कर रहे युवकों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर रील्स डालने के चक्कर में ये युवक नियमों को ताक पर रखकर बाइक चला रहे थे। लेकिन व्हाट्सएप पर मिले वीडियो के आधार पर पुलिस ने इनकी पहचान कर इन्हें धर दबोचा और भारी जुर्माना लगाया।
भिलाई। भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू रोड पर स्टंट करते हुए बाइक चलाने वाले चार युवकों को दुर्ग पुलिस ने पकड़ लिया है। ये युवक सड़क पर लापरवाही और तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए इंस्टाग्राम के लिए स्टंट रील्स बना रहे थे। मामले की जानकारी पुलिस को तब मिली जब किसी सतर्क नागरिक ने इनका वीडियो व्हाट्सएप पर पुलिस को भेजा।
वीडियो में युवक सेक्टर-5 स्थित सेंट्रल एवेन्यू रोड पर खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आए। वीडियो के आधार पर पुलिस ने नंबर प्लेट की मदद से इन चारों बाइकर्स की पहचान की और उन्हें ट्रैफिक टावर में बुलाकर कार्रवाई की।
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इन युवकों पर अलग-अलग धाराओं में चालान काटा गया—किसी पर ₹15,000 तो किसी पर ₹10,500, ₹7,300 और ₹5,000 तक का जुर्माना लगाया गया। साथ ही उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि भविष्य में ऐसी हरकत दोबारा न करें।
पुलिस ने यह भी बताया कि यह चारों युवक एक स्टंट ग्रुप से जुड़े हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लोकप्रियता बटोरने की कोशिश करते हैं। इस मामले के बाद पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि ऐसे स्टंटबाजों के वीडियो व्हाट्सएप नंबर पर भेजें, जिससे तुरंत कार्रवाई की जा सके।