सूरजपुर पुलिस ने गुम मोबाइलों की दिलाई वापसी: 30 लाख कीमत के 120 फोन मालिकों को सौंपे

लगातार जारी रहेगा गुम मोबाइलों की खोज का अभियान: डीआईजी प्रशांत ठाकुर

सूरजपुर पुलिस ने गुम मोबाइलों की दिलाई वापसी: 30 लाख कीमत के 120 फोन मालिकों को सौंपे
  • साइबर अपराध के प्रति जागरूकता का संदेश, डिजिटल सुरक्षा के लिए पुलिस ने दी अहम सलाह
  • अब तक कुल 549 मोबाइल फोन रिकवर कर नागरिकों को सौंपे जा चुके


सूरजपुर जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे गुम मोबाइल खोज अभियान को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को जिले के डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने 120 गुमशुदा मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंपे। इन मोबाइलों की बाजार कीमत करीब 30 से 35 लाख रुपये आंकी गई है। मोबाइल पाकर नागरिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

सूरजपुर। सूरजपुर जिले की पुलिस ने नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए 120 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके स्वामियों को लौटाए हैं। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने विधानसभा परिसर में आयोजित एक समारोह के दौरान सभी मोबाइल फोन उनके वास्तविक धारकों को सौंपे। इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 30 से 35 लाख रुपए है।

इस मौके पर एसएसपी ठाकुर ने बताया कि अब तक जिले में कुल 549 मोबाइल फोन को खोज कर संबंधितों को लौटाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि हर आम नागरिक को उनकी खोई हुई डिजिटल पहचान और डाटा वापस मिल सके।

मोबाइल वापसी पाकर उपस्थित लोग भावुक और प्रसन्न नजर आए। कुछ ऐसे भी थे, जिनके मोबाइल एक वर्ष से अधिक समय से गायब थे। पुलिस की इस पहल ने आम जनता के बीच पुलिस के प्रति भरोसा और जुड़ाव को और मजबूत किया है।

अभियान की टीम में योगदान देने वालों में एसडीओपी अभिषेक पैंकरा, साइबर सेल प्रभारी राकेश यादव, थाना-चौकी स्तर पर नियुक्त विशेष आरक्षक दल शामिल रहे, जिन्होंने मोबाइल ट्रेसिंग और रिकवरी में अहम भूमिका निभाई।

 साइबर सुरक्षा को लेकर दी चेतावनी:
डीआईजी ठाकुर ने मोबाइल लौटाने आए लोगों को साइबर फ्रॉड और डिजिटल सुरक्षा के खतरे को लेकर सतर्क किया। उन्होंने कहा कि यदि गुम मोबाइल गलत हाथों में चला जाए, तो उससे व्यक्ति की बैंकिंग, सोशल मीडिया और निजी जानकारियों का दुरुपयोग हो सकता है।

उन्होंने सलाह दी कि मोबाइल गुम हो जाने पर तुरंत नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज करें ताकि उसे समय रहते ट्रेस कर रिकवर किया जा सके। साथ ही, मोबाइल में जरूरी डेटा को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड, OTP वेरिफिकेशन और डिवाइस लॉक जैसे सुरक्षा उपायों को अपनाने की अपील की।