बुजुर्गों की परेशानी को लेकर उप-पंजीयक कार्यालय स्थानांतरण की मांग

सीएसआईडीसी परिसर स्थित उप-पंजीयक कार्यालय की असुविधा को लेकर स्टाम्प विक्रेताओं और दस्तावेज लेखकों ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन, पुराने तहसील परिसर में स्थानांतरण की मांग

बुजुर्गों की परेशानी को लेकर उप-पंजीयक कार्यालय स्थानांतरण की मांग

दुर्ग के उद्योग भवन स्थित उप-पंजीयन कार्यालय में नागरिकों को लगातार हो रही असुविधाओं को देखते हुए दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प विक्रेताओं ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर कार्यालय को पूर्ववत तहसील परिसर में स्थानांतरित करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि वर्तमान भवन की संरचना, भीड़-भाड़ और आधारभूत सुविधाओं की कमी से आम नागरिक, विशेषकर बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

दुर्ग। उद्योग भवन, सीएसआईडीसी परिसर में अस्थाई रूप से संचालित उप-पंजीयन कार्यालय को लेकर आमजन में लगातार असंतोष व्याप्त है। इसी क्रम में स्टाम्प विक्रेता और दस्तावेज लेखक संघ ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर इस कार्यालय को पूर्व के तहसील परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय भवन में स्थानांतरित करने की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान कार्यालय प्रथम तल पर स्थित होने के कारण बुजुर्ग, महिलाएं और दिव्यांग नागरिकों को भारी असुविधा होती है। साथ ही, भवन में पार्किंग की सुविधा नहीं है और न ही बैठने की समुचित व्यवस्था है। सीएसआईडीसी परिसर में स्थित अन्य कार्यालयों के चलते हर दिन अत्यधिक भीड़ रहती है, जिससे दस्तावेजों के पंजीयन में अनावश्यक विलंब होता है।

ज्ञापनकर्ताओं ने कहा कि पुराना तहसील परिसर इस कार्य के लिए पूरी तरह उपयुक्त है। वहां राजस्व विभाग के एसडीएम कार्यालय की खाली बिल्डिंग मौजूद है, जिसमें बुनियादी ढांचा पहले से तैयार है और प्रशासनिक दृष्टि से भी यह स्थान सुविधाजनक है।

ज्ञापन सौंपने वालों में शेख नूर जाहिर (दस्तावेज लेखक संघ), संतोष गुप्ता और मुरली देशमुख (स्टाम्प विक्रेता) शामिल थे। उन्होंने आग्रह किया कि नागरिक हित में तत्काल निर्णय लेकर उप-पंजीयन कार्यालय को पुराने परिसर में स्थानांतरित किया जाए।