दुर्ग में यातायात पुलिस की रातभर सख्त चेकिंग: 237 वाहन चालकों पर कार्रवाई, 8 के वाहन जब्त
शराब पीकर गाड़ी चलाने, तीन सवारी, तेज रफ्तार और मॉडिफाइड साइलेंसर वालों पर चली कार्रवाई; लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी शुरू
दुर्ग जिले में यातायात पुलिस ने शुक्रवार रात को यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। विभिन्न चौराहों पर लगाए गए विशेष चेकिंग पॉइंट्स पर 237 लापरवाह वाहन चालकों को पकड़ा गया। इनमें 8 शराबी चालकों के वाहन जब्त कर न्यायालय भेजा गया है।
दुर्ग। शहर की सड़कों पर यातायात व्यवस्था को सुधारने और सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात पुलिस दुर्ग ने शुक्रवार की शाम 6 बजे से देर रात तक विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दुर्ग बस स्टैंड, जेल चौक, जुनवानी चौक, छावनी चौक, ग्लोब चौक, गुरुद्वारा चौक, सिरसा गेट, अहिवारा मोड़ और अन्य प्रमुख स्थलों पर चेकिंग पॉइंट्स लगाए गए।
इस विशेष अभियान में ब्रीथ एनालाइज़र मशीन से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच की गई, जिसमें 08 चालक नशे में धुत पाए गए। इनका वाहन जब्त कर न्यायिक कार्रवाई के लिए भेजा गया और लाइसेंस निलंबन हेतु रिपोर्ट परिवहन विभाग को सौंपी गई।
इसके अलावा यातायात नियमों के उल्लंघन के अन्य मामलों में:
- तीन सवारी बैठाकर दोपहिया वाहन चलाने पर 36 चालकों पर कार्रवाई
- तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने पर 25 चालकों पर
- बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर 56 पर
- ब्लैक फिल्म लगे वाहन के 2 चालकों पर
- अन्य धाराओं में दर्जनों चालकों पर कार्यवाही की गई
इस प्रकार कुल 237 चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर ई-चालान कर उन्हें हटाने का अभियान भी जारी है। जनता से अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा में सहयोग दें।