गले में कांच टिकाकर लूट करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

गले में कांच टिकाकर लूट करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
  • बुजुर्ग से सोने का लॉकेट लूटकर फरार हुआ था आरोपी
  • सुपेला पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा, लॉकेट बरामद
  • न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

भिलाई | सुपेला थाना क्षेत्र में बुजुर्ग से खौफनाक अंदाज़ में सोने का लॉकेट लूटने वाला आरोपी आकाश चौहान उर्फ झटका को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शराब की शीशी का कांच गले में टिकाकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटा गया लॉकेट जब्त कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

दिनांक 30 जून 2025 को 68 वर्षीय शत्रुघ्न लाल, निवासी दुर्गापारा सुपेला, ने थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी आकाश चौहान उर्फ झटका ने शराब भट्टी के पास विवाद के दौरान शराब की टूटी शीशी का कांच गले में टिकाकर जान से मारने की धमकी दी और गले से सोने का लॉकेट लूटकर फरार हो गया।

शिकायत पर सुपेला पुलिस ने अपराध क्रमांक 765/2025 धारा 309(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की। जांच के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी की पहचान कर उसे लक्ष्मी नगर सुपेला से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया और लूटा गया लॉकेट भी बरामद कर लिया गया। 01 जुलाई को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार यादव, सउनि अजय शंकर अविनाशी, प्रधान आरक्षक सुबोध पाण्डे, आरक्षक दुर्गेश राजपूत और सूर्यप्रताप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।