"किसान, जवान और संविधान" जनसभा की तैयारी तेज, कांग्रेस ने बनाई कार्ययोजना

7 जुलाई को रायपुर में होगी अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की विशाल जनसभा

"किसान, जवान और संविधान" जनसभा की तैयारी तेज, कांग्रेस ने बनाई कार्ययोजना
  • भिलाई नगर विधानसभा प्रभारी महेंद्र गंगोत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ की समीक्षा बैठक
  • कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने वाहन, पार्किंग और भोजन की योजना बनी

आगामी 7 जुलाई को रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाली "किसान, जवान और संविधान" जनसभा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है। इस जनसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे। इसे सफल बनाने के लिए भिलाई नगर विधानसभा प्रभारी महेंद्र गंगोत्री ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर व्यापक तैयारी की रूपरेखा साझा की।

भिलाई, 01 जुलाई | छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 7 जुलाई को रायपुर में आयोजित की जाने वाली "किसान, जवान और संविधान" जनसभा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस संगठन ने गति पकड़ ली है। इस क्रम में भिलाई नगर विधानसभा प्रभारी महेंद्र गंगोत्री ने सेक्टर-5 स्थित कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि जनसभा सुबह 11 बजे साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में आयोजित की जाएगी, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मुख्य वक्ता होंगे। श्री गंगोत्री ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस ने इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने का लक्ष्य रखा है, और भिलाई से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित की जानी है।

बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, पार्षदों, वार्ड प्रभारियों से वाहनों की व्यवस्था, पार्किंग स्थान, भोजन वितरण और समन्वय व्यवस्था की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि सभी जिम्मेदार कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र से लोगों को इस जनसभा में शामिल करने के लिए तत्पर रहें।

इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री धर्मेन्द्र यादव, भिलाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष तुलसी पटेल, दानेश्वरी साहू, प्रमोद प्रभाकर, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र परगनिहा, सीजू एंथोनी, लक्ष्मीपति राजू, साकेत चंद्राकर, आदित्य सिंह, पार्षद शुभम झा, उमेश साहू, सेवन ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी गुड्डू खान, राकेश ठाकुर समेत NSUI और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे। जनसभा की सफलता के लिए प्रचार, आवागमन और लॉजिस्टिक व्यवस्था पर विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है।