नगर निगम पार्षद तांबा चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया
भिलाई स्टील प्लांट से 220 किलो तांबा ले जा रहा था, CISF ने रोका, पुलिस के हवाले किया
भिलाई नगर। नगर पालिक निगम रिसाली के वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद परमेश्वर देवदास को भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के भीतर से 220 किलो तांबा चोरी कर ले जाते हुए CISF जवानों ने धर दबोचा। आरोपी पार्षद तांबा अपनी नैनो कार में भरकर संयंत्र के बोरिया गेट से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था, तभी सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से वह पकड़ में आ गया।
जांच के दौरान कार से भारी मात्रा में तांबा मिलने पर आरोपी को तत्काल भट्टी पुलिस के हवाले कर दिया गया। नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि CISF द्वारा जब्त की गई कार और चोरी का माल पुलिस की अभिरक्षा में है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पार्षद पूर्व में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में निर्वाचित हुआ था और एमआईसी सदस्य भी रह चुका है। कुछ समय पूर्व ही उसने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी।