*दो दिव्यांगों के चेहरे में शपथ फाउंडेशन भिलाई ने लाई मुस्कान*

*दो दिव्यांगों के चेहरे में शपथ फाउंडेशन भिलाई ने  लाई मुस्कान*

शपथ फाउंडेशन भिलाई के द्वारा कई वर्षो से दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों के लिए यथासम्भव सहायता किया जा रहा है  

इसी कड़ी में दुर्ग के सिंधी कालोनी निवासी ममता अलवानी को परीक्षा देने में बहुत दिनों से काफी तकलीफ का सामना करना पड रहा था , जैसे ही शपथ फाउंडेशन के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी मिली , बिना देरी करते हुए ममता को व्हील चेयर प्रदान कर बच्ची के चेहरे में मुस्कान लाइ गई !

आज शपथ फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक गुप्ता को पता चला की राज नाम का बालक जो ननकट्टी का रहने वाला है और उसके पिता उसे गोद में उठा कर भिलाई आकर भिक्षा मांग कर जीवन यापन करते है और उन्हें उस बालक के लिए व्हील चेयर की अत्यधिक जरूरत है तो शपथ फाउंडेशन द्वारा तुरंत व्हील चेयर की व्यवस्था कर उसे राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण नेहरू नगर भिलाई में व्हील चेयर प्रदान की गई , जिसे पाकर बालक एवं उनके पिता के चेहरे में मुस्कान आ गई !

इस नेक कार्य के दौरान शपथ फाउंडेशन के संरक्षक वीरेंद्र सतपथी , बंशी अग्रवाल , अध्यक्ष अशोक गुप्ता , महासचिव अमिताभ भट्टाचार्या, रश्मि सागर, सतीश अग्रवाल एवं आसु महाजन उपस्तिथ थे !

शपथ फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक गुप्ता जी ने कहा कि यह कार्य भविष्य में भी अनवरत जारी रहेगा, जिससे ऐसे दिव्यांगों की यथासंभव सहायता हो सके !