स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं रिलायंस द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

भिलाई। राम नगर सुपेला भिलाई स्थित स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा सूर्या मॉल में रिलायंस ग्रुप के कर्मचारियों के लिए फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें भिलाई दुर्ग स्थित रिलायंस डिजिटल, रिलायंस बाजार, रिलायंस ट्रेंड, रिलायंस फुटवियर, रिलायंस इंडस्ट्रीज व मॉल में स्थित अन्य स्टोर्स के 250 से अधिक अधिकारी व कर्मचारियों ने हेल्थ चेकअप कैंप में हिस्सा लिया। गायनेकोलॉजी व मेडिसिन विभाग की महिला डॉक्टरों द्वारा शिफ्ट जॉब की वजह से नींद का इनरेगुलर होना, महिला कर्मचारियों में गायनिक प्रॉब्लम, मैंसेस का इनरेगुलर होना कॉमन समस्या हेतु उपचार की सलाह दी गयी।
6-7 घंटे की स्टैंडिंग जॉब, हैंड वर्क का ज्यादा होने की वजह से लोगों में बैक पेन, एंकल पेन, सर्वाइकल पेन जैसी स्थिति से बचने के लिए फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा कॉफ स्ट्रेचिंग एवं एंकल पंपिंग एक्सरसाइज को डेमो द्वारा बताया गया और करने की सलाह दी गई। साथ ही वेट लॉस एंड वेट गेन हेतु व्यवस्थित जीवन शैली एवं खानपान से संबंधित सलाह प्रदान की गई।
यह आयोजन स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के मुख्य महाप्रबंधक निखिलेश दावड़ा एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज के डॉक्टर धीरज अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस दौरान रिलायंस डिजिटल के स्टोर इंचार्ज अभितोष जैन, रिलायंस ट्रेंड के स्टोर इंचार्ज बसंत पाटले, फ्लोर मैनेजर अखिलेश पाण्डेय, मॉल प्रबंधन की ओर से दीपशिखा श्रीवास्तव, विनोद सिंह, निकिता रत्नानी व अन्य उपस्थित रहे।