चैतन्य बघेल 5 दिन की ED रिमांड पर: शराब घोटाले में गिरफ्तारी, भूपेश बघेल बोले- 'अब डरने का सवाल नहीं'

- शराब घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भूपेश बघेल के बेटे को ED ने किया गिरफ्तार
- स्पेशल कोर्ट ने 22 जुलाई तक रिमांड मंजूर की, कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में हुई पेशी
- भूपेश बघेल का केंद्र पर हमला – “सदन में सवाल उठाने से पहले ही घर भेज दी गई ED”
छत्तीसगढ़ की राजनीति एक बार फिर केंद्र और राज्य के टकराव की जद में है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया। रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने चैतन्य को 5 दिन की रिमांड पर भेजा है। इस कार्रवाई ने सदन से लेकर सड़क तक सियासी पारा बढ़ा दिया है।
भिलाई। भिलाई में शुक्रवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया। चैतन्य को पूछताछ के लिए रायपुर स्थित ED कार्यालय ले जाया गया और फिर स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया। पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, जिनमें विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर और खुद भूपेश बघेल शामिल थे।