पहलगाम हमले के विरोध में दुर्ग में श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च
सतनाम समाज और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर दी श्रद्धांजलि, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
दुर्ग। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के विरोध में दुर्ग जिले में शुक्रवार को दो अलग-अलग स्थानों पर श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। हमले में मारे गए 28 निर्दोष पर्यटकों की स्मृति में सतनाम समाज और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सतनाम समाज की ओर से कार्यक्रम सतनाम भवन में आयोजित हुआ, जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिविक सेंटर में एकत्र होकर आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए और दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
गुरु घासीदास सेवा समिति के अध्यक्ष बीएल कुर्रे ने कहा, "यह हमला किसी एक धर्म या समुदाय पर नहीं, बल्कि सम्पूर्ण मानवता पर हमला है। हम मांग करते हैं कि सरकार दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे।" कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।
इधर भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल ने सिविक सेंटर में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा, "यह न केवल आतंकी हमला है, बल्कि मानवता पर एक धब्बा है। अब वक्त आ गया है कि हम सभी राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हों।"
सभा में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि देश की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाए और इस हमले की पूरी तह तक जांच कर दोषियों को सख्त सजा दी जाए।