दुर्ग बस स्टैंड का होगा आधुनिक विस्तार, यात्री सुविधाओं में होगा बड़ा सुधार

विधायक गजेन्द्र यादव ने किया अधिकारियों संग स्थल निरीक्षण, जल्द तैयार होगा विस्तारित बस टर्मिनल का मास्टर प्लान

दुर्ग बस स्टैंड का होगा आधुनिक विस्तार, यात्री सुविधाओं में होगा बड़ा सुधार

दुर्ग शहर का दशकों पुराना बस स्टैंड अब नए स्वरूप में नजर आएगा। यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या और यातायात दबाव को देखते हुए अब यहां आधुनिक सुविधाओं से युक्त बस स्टैंड का विस्तार किया जाएगा। इस दिशा में पहल करते हुए विधायक गजेन्द्र यादव ने जिला प्रशासन और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया और ले-आउट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।

दुर्ग। दुर्ग नगर के पुराने बस स्टैंड को अब नवीन और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बस टर्मिनल के रूप में विकसित किया जाएगा। विधायक गजेन्द्र यादव, कलेक्टर अभिजीत सिंह, निगम आयुक्त, एवं अन्य विभागीय अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर बस स्टैंड विस्तार की संभावनाओं पर चर्चा की। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि नए बस स्टैंड का ले-आउट तैयार किया जाए, जिसमें यात्रियों की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

विधायक यादव ने कहा कि यह बस स्टैंड जिले का प्रमुख यातायात केंद्र है और जिला मुख्यालय होने के नाते यहां बड़ी संख्या में यात्री प्रतिदिन पहुंचते हैं। पुराने ढांचे की सीमाओं को ध्यान में रखते हुए अब इसे नए स्वरूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें बड़े शहरों के तर्ज पर सुविधाएं होंगी।

निरीक्षण के दौरान इंजीनियरों की टीम ने सुझाव दिए कि बस स्टैंड में यात्री प्रतीक्षालय, टॉयलेट, व्यापारीक कॉम्प्लेक्स, बसों के रूट आधारित पार्किंग व्यवस्था जैसी सुविधाएं शामिल की जाएं। साथ ही, पीडब्लूडी और सिंचाई विभाग की खाली पड़ी जमीन का भी निरीक्षण कर अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान यह भी देखा गया कि वर्तमान में बसों की संख्या अधिक होने के कारण कई बसें मुख्य मार्ग पर ही खड़ी रहती हैं, जिससे ट्रैफिक की समस्या बढ़ रही है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए विस्तार कार्य आवश्यक माना गया है।

विधायक यादव ने कहा, “भाजपा सरकार का लक्ष्य प्रदेश के सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास करना है। दुर्ग को स्मार्ट और सुव्यवस्थित शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में यह बस स्टैंड विस्तार एक महत्वपूर्ण पहल है।”