रामनगर में सड़क, नाली और पुलिया निर्माण को मिली 95 लाख की मंजूरी, विधायक ने जताया आभार

15वें वित्त आयोग की अनटाइड ग्रांट से स्वीकृत हुआ बहुप्रतीक्षित विकास कार्य

रामनगर में सड़क, नाली और पुलिया निर्माण को मिली 95 लाख की मंजूरी, विधायक ने जताया आभार
  • गणेश मंच से लेकर तैलिक भवन व प्रगति स्पोर्ट्स तक होंगे निर्माण कार्य
  • विधायक रिकेश सेन ने उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री को दिया धन्यवाद

वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के रामनगर वार्ड में बुनियादी ढांचे के विकास को बड़ी सौगात मिली है। सड़क, नाली और पुलिया निर्माण कार्यों के लिए 95 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। यह कार्य लंबे समय से स्थानीय निवासियों की मांग थी, जिसे अब राज्य शासन से हरी झंडी मिल गई है।

भिलाई| वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने जानकारी दी कि नगर निगम ज़ोन-2 अंतर्गत रामनगर मुक्तिधाम क्षेत्र में सड़क, नाली और पुलिया निर्माण कार्य के लिए 95 लाख रुपए की स्वीकृति मिल गई है। यह स्वीकृति 15वें वित्त आयोग की अनटाइड ग्रांट (निर्माण कार्य) योजना के अंतर्गत संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा दी गई है।

इस योजना के तहत गणेश मंच से गणेश चन्द्राकर निवास, तैलिक भवन के सामने की गली, और प्रगति स्पोर्ट्स के पास सड़क, नाली एवं पुलिया का निर्माण किया जाएगा। यह कार्य लंबे समय से क्षेत्रवासियों की अपेक्षा और मांग में शामिल था।

विधायक श्री सेन ने बताया कि इस कार्य का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया था, जिसे उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री श्री अरुण साव ने गंभीरता से लिया और आवश्यकता समझते हुए तत्काल स्वीकृति प्रदान की। इसके लिए विधायक ने मंत्री श्री साव का हृदय से आभार व्यक्त किया है। इस स्वीकृति से रामनगर क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के उन्नयन को गति मिलेगी और स्थानीय लोगों को जलभराव व आवागमन की समस्याओं से राहत मिलेगी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और रहवासियों ने भी इस फैसले का स्वागत किया है।