‘छत्तीसगढ़ शब्द अटल जी की ही देन, वे हमारे राज्य निर्माता’ – CM विष्णु देव साय

रायपुर में अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि; CM बोले – राज्य निर्माण के उद्देश्यों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है छत्तीसगढ़

‘छत्तीसगढ़ शब्द अटल जी की ही देन, वे हमारे राज्य निर्माता’ – CM विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। राजधानी रायपुर स्थित अवंती विहार चौक पर आयोजित पुष्पांजलि समारोह में सीएम साय ने कहा कि आज हम अपने पते में जिस ‘छत्तीसगढ़’ शब्द का उपयोग करते हैं, वह श्रद्धेय अटल जी की ही देन है। वे हमारे राज्य निर्माण के निर्माता के रूप में सदैव स्मरणीय रहेंगे।

रायपुर। रायपुर में रविवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। अवंती विहार चौक पर आयोजित माल्यार्पण कार्यक्रम में सीएम साय ने कहा—“अटल जी ने ही हमें ‘छत्तीसगढ़’ नाम दिया। वे हमारे राज्य निर्माण के सच्चे निर्माता हैं और सदैव याद किए जाएंगे।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। कवि, पत्रकार और प्रखर वक्ता के रूप में उन्होंने देश की राजनीति को नई दिशा दी। उनकी वाणी आज भी प्रेरणा देती है।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने पर ‘रजत महोत्सव’ की शुरुआत की गई है। आने वाले 25 सप्ताह तक सभी विभाग विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगे। साथ ही यह वर्ष अटल जी की जन्म शताब्दी का भी वर्ष है, जिसे राज्य सरकार ने ‘अटल निर्माण वर्ष’ घोषित किया है। इस दौरान अधोसंरचना विकास के लिए विशेष बजट का प्रावधान रखा गया है।

सीएम साय ने कहा—“अटल जी ने जिस उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया, उन्हीं सपनों को पूरा करने के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं। हमने अगले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने का लक्ष्य तय किया है और इसके लिए ‘अंजोर विजन-2047’ रोडमैप तैयार किया गया है।”

अपने संस्मरण साझा करते हुए उन्होंने कहा कि जब अटल जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, उस समय वे सांसद थे और संसद में अटल जी के भाषण सुनने का अवसर मिला। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण से संबंधित चर्चा भी उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से सुनी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी ने हमें सिखाया कि राजनीति केवल सत्ता की चाह नहीं, बल्कि सिद्धांत, संवाद और संवेदना का माध्यम है। इस अवसर पर विधायक पुरंदर मिश्रा, खाद्य निगम अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।