भिलाई में बनेगा "श्रीकृष्ण धाम", विधायक रिकेश सेन ने जन्माष्टमी पर किया 5 करोड़ का ऐलान
इस्कान व गीता भवन में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सेक्टर-6 को मिलेगा मथुरा-वृंदावन जैसा स्वरूप

भिलाई टाउनशिप में इस बार जन्माष्टमी पर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस्कान टेंपल और गीता भवन में जहां लाखों भक्तों ने दर्शन किए, वहीं वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सेक्टर-6 को "श्रीकृष्ण धाम" बनाने की घोषणा कर दी। लगभग 5 करोड़ की लागत से बनने वाला यह प्रोजेक्ट भिलाईवासियों को मथुरा-वृंदावन जैसी अनुभूति देगा।
भिलाई नगर। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भिलाई टाउनशिप श्रद्धा और भक्ति के रंग में सराबोर रहा। इस्कान टेंपल और गीता भवन में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। जहां पिछले साल करीब 60 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे, वहीं इस वर्ष संख्या दोगुनी होकर एक लाख से पार पहुंच गई।
इसी बीच सेक्टर-6 पहुंचे वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने भक्तों की अपार भीड़ और उत्साह को देखते हुए एक ऐतिहासिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि सेक्टर-6 को "श्रीकृष्ण धाम" के रूप में विकसित किया जाएगा। लगभग 5 करोड़ की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट के लिए विधायक ने उद्योगपतियों, व्यवसायियों और स्थानीय जनसहयोग से रूपरेखा तैयार की है।
विधायक सेन ने बताया कि श्रीकृष्ण धाम में प्रवेश के लिए चारों दिशाओं में भव्य द्वार बनाए जाएंगे। सुंदर कॉरिडोर, पर्याप्त रोशनी और सुव्यवस्थित मार्ग विकसित कर यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मथुरा-वृंदावन जैसी भक्ति-भावना का अनुभव कराया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि विधायक सेन पहले भी कई धार्मिक और सामाजिक स्थलों को विकसित कर क्षेत्रवासियों का विश्वास जीत चुके हैं। इनमें नेहरू नगर गुरुद्वारा के लिए शव फ्रीजर गाड़ी, बैजनाथ धाम में रबर मैट, बाबा बालकनाथ मंदिर में रोटी बनाने की मशीन, बैकुंठ धाम तालाब को सूर्यकुंड गंगा घाट सरोवर का रूप देना, सेक्टर-9 हनुमान मंदिर और राम नगर मुक्तिधाम का सौंदर्यीकरण तथा जवाहर नगर में "देव धाम" प्रोजेक्ट शामिल हैं।
अब उनकी इस नई घोषणा ने श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों में उत्साह की लहर दौड़ा दी है। जन्माष्टमी पर मिली इस सौगात से पूरा क्षेत्र उल्लास और आनंद से सराबोर है।