गांजा तस्करी का फरार आरोपी प्रभुनाथ सिंह गिरफ्तार, कार समेत मादक पदार्थ जब्त

  • पहले ही दो आरोपियों से 5 किलो गांजा और स्कूटी बरामद
  • फरारी के दौरान आरोपी छिप-छिपकर करता रहा था गतिविधियां
  • पुलिस ने घटना में प्रयुक्त होंडा सिटी कार भी की जब्त
  • NDPS एक्ट के तहत भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

नेवई थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी प्रभुनाथ सिंह को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त होंडा सिटी कार भी जब्त की गई है। इससे पहले इस मामले में दो अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनके पास से कुल 5 किलो गांजा और स्कूटी सहित अन्य सामान जब्त किया गया था।

  दुर्ग | गांजा तस्करी के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी प्रभुनाथ सिंह (45 वर्ष) को पुलिस ने 30 जून को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के लिए अपनी होंडा सिटी कार (CG07LJ3600) का उपयोग किया था, जिसे अब जब्त कर लिया गया है। इससे पहले 3 मई को मौहारी मरोदा नर्सरी के पास बीएसपी गेट क्षेत्र में पुलिस ने कामेश राव और यशोदा सिंह को रेड कर रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास से 5 किलो गांजा, स्कूटी, इलेक्ट्रॉनिक कांटा और नकदी समेत कुल 78,100 रुपए का माल बरामद किया गया था।

अब तक कुल बरामदगी:

  • गांजा: 5 किलो (लगभग)
  • स्कूटी (जूपीटर): ₹40,000
  • होंडा सिटी कार: जब्त
  • कुल अनुमानित मूल्य: ₹78,100+

प्रभुनाथ सिंह को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला, सहायक उपनिरीक्षक रामचंद्र कंवर, आरक्षक विजय कुर्रे, रवि बिसाई और ओमप्रकाश श्रीवास की भूमिका उल्लेखनीय रही।