भिलाई के खुशाल पटेल बने जूनियर नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियन, रचा नया कीर्तिमान

- 59 किग्रा भार वर्ग में 642.5 किग्रा वजन उठाकर जीता खिताब
- स्क्वाट, बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट तीनों में शानदार प्रदर्शन
- भारतीय टीम में हुआ चयन, बीएसपी में हुआ भव्य सम्मान समारोह
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के वार्ड खिलाड़ी खुशाल पटेल ने कर्नाटक के दावनगेरे में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में 59 किलोग्राम भार वर्ग (U-23 श्रेणी) में 642.5 किलोग्राम भार उठाकर राष्ट्रीय खिताब अपने नाम किया। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने भारतीय टीम में स्थान भी हासिल कर लिया है।
भिलाई | भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रशिक्षण केंद्र से जुड़े वार्ड खिलाड़ी खुशाल पटेल ने राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 59 किलोग्राम भार वर्ग (जूनियर U-23) में राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब जीत लिया। उन्होंने स्क्वाट में 242.5 किग्रा, बेंच प्रेस में 147.5 किग्रा और डेडलिफ्ट में 252.5 किग्रा वजन उठाकर कुल 642.5 किलोग्राम भार का प्रदर्शन किया, जो कि एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड है।
इस प्रदर्शन के आधार पर खुशाल का चयन भारतीय पावरलिफ्टिंग टीम में किया गया है। उनके पिता महेश पटेल, जो स्वयं पूर्व राष्ट्रीय पदक विजेता पावरलिफ्टर रहे हैं, वर्तमान में बीएसपी के टीएंडडी विभाग में पदस्थ हैं।
इससे पहले भी खुशाल ने बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 'स्ट्रॉन्ग मैन ऑफ छत्तीसगढ़' का खिताब जीता था और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप, जम्मू में रजत पदक हासिल किया था।
उनकी उपलब्धि के सम्मान में 01 जुलाई 2025 को भिलाई निवास स्थित एमपी हॉल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक श्री संदीप माथुर, ओलंपियन राजेंद्र प्रसाद, और भारतीय टीम के कोच कृष्णा साहू सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। खुशाल पटेल और उनके कोच को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।