आर्टकॉम के वृक्षारोपण अभियान में सम्मिलित हुए श्री श्री 1008 युवराज स्वामी रामकृष्णाचार्य महाराज
प्रकृति संरक्षण को बताया मानव सेवा, भाजपा पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित

भिलाई। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से कार्यरत संस्था आर्टकॉम की “हर आंगन एक पेड़” टीम ने रविवार को खुर्सीपार स्थित शहीद भगत सिंह पार्क, शिव मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित श्री श्री 1008 युवराज स्वामी श्री रामकृष्णाचार्य महाराज ने पौधारोपण कर सभी को प्रकृति संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
भिलाई के खुर्सीपार स्थित शहीद भगत सिंह पार्क, शिव मंदिर परिसर में आर्टकॉम संस्था की “हर आंगन एक पेड़” टीम ने इस रविवार भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम के लिए भिलाई आए श्री श्री 1008 युवराज स्वामी श्री रामकृष्णाचार्य जी महाराज विशेष रूप से सम्मिलित हुए। उन्होंने पौधारोपण करते हुए कहा कि आर्टकॉम द्वारा चलाया जा रहा अभियान न केवल पर्यावरण की शुद्धि बल्कि मानव स्वास्थ्य और धरती माता की सेवा का श्रेष्ठ उदाहरण है।
उन्होंने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पौधे लगाना आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवनदायिनी धरोहर छोड़ने जैसा है। साथ ही उन्होंने उपस्थित जनों को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर संध्या बेला में आमंत्रित भी किया।
इस मौके पर श्रीकृष्ण खेड़िया, श्रीकांत खेड़िया, विनोद भुवानिया, कमलनयन गट्टानी, ललिता रघुवंशी, श्रीमती स्मिता गट्टानी, आनंद शर्मा, भाजपा पदाधिकारी शारदा गुप्ता, कन्हैया सोनी, द्वारका चंद्रवंशी, खुर्सीपार भाजपा अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, मेघा कौर, गुरुनाम सिंह, अमिताभ भट्टाचार्य, भास्कर, संतोष जायसवाल, नीलकमल सोनी एवं श्रीराम सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
भाजपा के खुर्सीपार अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि आर्टकॉम ने मेरे आमंत्रण पर इस परिसर में पौधारोपण कर अनुकरणीय कार्य किया है, मैं स्वयं इन पौधों की सुरक्षा और संरक्षण करूंगा। वहीं भाजपा नेता कन्हैया सोनी ने कहा कि वृक्षारोपण से वातावरण शुद्ध होने के साथ छाया और शांति मिलती है। उन्होंने संस्था का आभार व्यक्त किया।
अंत में संस्था के अध्यक्ष गुरुनाम सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जल संरक्षण और वृक्षारोपण के लिए जागरूकता फैलाने की अपील की।