भिलाई में एयरटेल टावर का विरोध तेज, कॉलोनीवासियों ने कलेक्टर को सौंपा आवेदन
सुंदर विहार फेस-1 के निवासियों ने टावर हटाने की मांग, कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
भिलाई (सन टाइम्स)। भिलाई के कुरूद स्थित सुंदर विहार फेस-1 में लगाए जा रहे एयरटेल मोबाइल टावर को लेकर कॉलोनीवासियों ने विरोध तेज कर दिया है। 19 फरवरी से लगातार इसका विरोध हो रहा है, लेकिन अब तक टावर लगाने का काम नहीं रुका। कॉलोनी के अध्यक्ष दीपक मदान और अन्य निवासियों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द टावर लगाने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की। कॉलोनीवासियों का कहना है कि टावर लगाने वाली कंपनी के पास प्रशासन की कोई स्वीकृति नहीं है। अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे।