भिलाई के वार्ड 42 में पीलिया का प्रकोप, दूषित पानी बना खतरा

30 से ज्यादा लोग संक्रमित, पानी के सैंपल जांच में 10 फेल, नगर निगम की टीम सक्रिय

भिलाई। भिलाई के वार्ड 42 में पीलिया तेजी से फैल रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों में चिंता बढ़ गई है। पार्षद विनोद सिंह के सर्वे के अनुसार, 30 से अधिक लोग पीलिया की चपेट में हैं, हालांकि सरकारी आंकड़ों में इनका उल्लेख नहीं है।


प्रभावित लोगों में कई ऐसे भी हैं, जिन्होंने सरकारी अस्पताल की बजाय निजी लैब में टेस्ट करवाकर इलाज शुरू कर दिया। इस बीच नगर निगम की टीम पानी के सैंपल जांच में जुटी हुई है। अब तक 60 से अधिक सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 10 असुरक्षित पाए गए हैं। अधिकारियों ने पहले भी दूषित पानी को लेकर पर्यावरण संरक्षण मंडल को पत्र लिखा था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।